छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव- बीजेपी क्लीन स्वीप, कांग्रेस शून्य

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस की हालत पतली कर दी है। छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों , 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था। बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस ने खाता भी नहीं खोला है। जबकि बीजेपी ने 49 नगर पालिका में बीजेपी ने 35 पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है। आप ने बोदरी की एक सीट पर जीत हासिल की है। जबकि 5 सीटें निर्दलीय के खाते में गई है। नगर पंचायत की 114 सीटों में से बीजेपी ने 81, कांग्रेस ने 22 और बीएसपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। जबकि निर्दलीय के खाते में 10 सीट गई है।

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव- बीजेपी क्लीन स्वीप, कांग्रेस शून्य

नगर निकाय चुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा कि बहुत अच्छा परिणाम आया है। मैं समस्त छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार व्यस्त करना चाहूंगा कि उन्होंने बीजेपी पर विश्वास जताया है। मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि अटल विश्वास पत्र में हमने जो वादा किया है उसे निश्चित रुप से शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रही जनकल्याणकारी और जनजातीय योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *