चुनाव में सुभाष चंद्र नेमबांग को हराया, मिला 8 दलों का समर्थन

काठमांडू: राम चंद्र पौडेल नेपाल के राष्ट्रपति चुने गए हैं I पौडेल ने सुभाष चंद्र नेमबांग को हराया है, नेपाल चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि पौडेल ने 33,802 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेमबांग ने 15,518 चुनावी वोट हासिल किएI

आपको बता दें कि राम चंद्र पौडेल को नेपाली कांग्रेस और सीपीएन सहित आठ दलों के गठबंधन के 214 सांसदों और 352 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों के वोट मिले, नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट किया कि मेरे मित्र राम चंद्र पौडेल को राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई, चुनाव आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम ने कहा कि 518 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों और संघीय संसद के 313 सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया I नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से ये तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है, मतदान गुरूवार सुबह स्थानीय समय के अनुसार, 10 बजे शुरू हुआ, जो दोहपर 3 बजे तक चला I मतदान काठमांडू के न्यू बनेश्वर में नेपाल के संसद भवन में हुआ, चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए दो अलग पोलिंग बूथ बनाए थे, इनमें से एक पोलिंग बूथ पर संसद सदस्यों ने मतदान किया और दूसरे पोलिंग बूथ में प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों ने वोट डाला, सभी विधानसभाओं के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए राजधानी काठमांडू पहुंचे थे.. गौरतलब है कि मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *