चुनाव जीतकर खुश न हों, जनता सवाल पूछेगी आपने क्या किया- गडकरी

महाराष्ट्र बीजेपी के महाधिवेशन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 12 जनवरी को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। गडकरी ने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतकर संतुष्ट नहीं होना है बल्कि जनता की उम्मीदों को भी पूरा करना है ये जिम्मेदारी हम सभी पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना है। गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व सफलता दी है। और ये अब जनता की उम्मीदें पूरी करने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में सुराज्य लाना है सत्ता के जरिए समाज परिवर्तन करना है।

काम से पहचान बनती है- गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि चुनाव में जीत हार से कोई बड़ा छोटा नहीं होता है हमारे कार्य से ही हमारी पहचान होती है। डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर चुनाव हारे लेकिन चुनाव जीते नेताओं की कोई नहीं जानता लेकिन डॉक्टर अंबेडकर की पहचान दुनियाभर में हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जाति की राजनीति कर विद्वेष फैलाने का काम हो रहा है लेकिन व्यक्ति जाति से नहीं अपने काम से बड़ा होता है।

‘जनता के जीवन में परिवर्तन लाना चाहिए’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को हराकर सिर्फ संतुष्ट नहीं होना है जनता के जीवन में परिवर्तन लाना है नहीं तो जनता सवाल पूछेगी कि आप ने क्या किया। हमें पिछली सरकारों से 10 गुना ज्यादा अच्छा काम करना है। महाराष्ट्र में हर युवा को रोजगार मिले। सिर्फ स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट विलेज होने चाहिए लोग मजबूरी में शहर में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *