सूरत, गुजरात: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के सूरत पहुंचे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट की निचली अदालत के फैसले पर अपील करने सूरत पहुंचे हैं I
इस दौरान मीडियो से बातचीत करते हुए गहलोत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि बीजेपी कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा को लेकर घबरा गई है I संसद में उनके बोलने पर माइक बंद कर दिया जाता है, गहलोत ने कहा कि लोकसभा स्पीकर दवाब में रहते हैं I
उन्होंने पहले भी नेता एक-दूसरे पर टिप्पणियां करते थे, पर ऐसे केस नहीं होते थे, लेकिन 2014 के बाद से सबकुछ बदल गया है, उन्होंने आगे कहा कि वही सभी संवैधानिक संस्थाएं दवाब में हैं I केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, विपक्ष के यहां पर तो ईडी की छापेमारी हो रही है I उन्हें परेशान किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी नेताओं को सब छूट है I
अशोक गहलोत ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, हम यहां अपनी एकता दिखाने आए हैं, हम देश को बचाने के लिए ‘सत्याग्रह’ कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि देश देख रहा है कि इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के साथ आज कैसा व्यवहार किया जा रहा है I
बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के मानहानि मामले में अपनी दो साल की सजा के खिलाफ आज सूरत की सेशंस कोर्ट में अपील दायर की थी, जिसमे कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है और मामले की सुनवाई 13 अप्रैल को होगी, इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू भी राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे I