गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी दिल्ली किले में तब्दील हो गई है। गणतंत्र दिवस के मौक पर 70 से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस बार 6 लेयर वाली सुरक्षा निगरानी में तैनात रहेंगे। ये कैमरे एक डेटाबेस से जुड़े हुए हैं। जिससे अपराधियों की तुरंत पहचान की जा सके। दिल्ली पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 3 बजे से शुरू होंगी।
परेड से पहले मॉक ड्रिल्स
पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है इसलिए लगातार मॉक ड्रिल्स कर रही है। पुलिस ने 4000 छतों को सुरक्षा की दृष्टि से चिह्नित किया गया है। गणतंत्र दिवस परेड के मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में 500 हाई रिजॉल्यूशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम कैमरे लगाए जा रहे हैं। परेड में शामिल होने वालों को विशेष सुरक्षा स्टिकर दिए जाएंगे। परेड के आसपास इलाके के होटलों और मॉल के सुरक्षा स्टाफ के साथ पुलिसकर्मी लगातार बैठकें कर रहे हैं पुलिसकर्मी हाई अलर्ट पर रहेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत रिपोर्ट करेंगे।