केजरीवाल पर हमला, कौन सच्चा-कौन झूठा?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफिले पर कथित पथराव की घटना सामने आई है। आम आदमी पार्टी ने इस हमले के लिए बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार के दौरान केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया है। हालांकि केजरीवाल सुरक्षित हैं। पुलिस मौके पर मौजूद थी और हालात को नियंत्रण में रखने का प्रयास किया और केजरीवाल की गाड़ी को मौके से निकाल दिया।

प्रवेश वर्मा को आरोप- समर्थकों पर चढ़ाई गाड़ी

नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल की कार ने बीजेपी कार्यकर्ता को रौंद दिया जिससे उसकी टांग टूट गई है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह कार्यकर्ता को लेकर लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए। एक आदमी जिसके पास कोई सामान नहीं था उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ाकर दिल्ली का पूर्व मुख्यमंत्री जा रहा है आरोपी केजरीवाल इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी।

आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया जबकि आम आदमी पार्टी की तरफ अरविंद केजरीवाल किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है। मुकाबला इस सीट पर बड़ा दिलचस्प हो गया है क्योंकि तीनों की पार्टियों के धुरंधर मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *