केजरीवाल ने चेहरा चमकाने के लिए 450 करोड़ खर्चे- प्रियंका वाड्रा

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव है ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल कसर नहीं छोड़ना चाहता। प्रियंका गांधी ने बाबरपुर और सीमापुर रैली में केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने अपना चेहरा चमकाने के लिए 450 करोड़ रुपये होर्डिंग पर खर्च कर दिए। पीएम मोदी ने भी चेहरा चमकाने के लिए हजारों करोड़ खर्च किए हैं दोनों देश बेच रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि हम सभी मेहनत करते हैं ताकि हमारे बच्चों को संघर्ष न करना पड़े। आज हर चीज पर जीएसटी है पहले लोग सरकारी नौकरी के लिए दिल्ली आते थे लेकिन कहीं नौकरी नहीं मिलती।

संसद में महंगाई पर कोई चर्चा नहीं- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला… उन्होंने कहा कि संसद में बजट पर भाषण हुआ लेकिन महंगाई पर कोई चर्चा नहीं हुई। महंगाई कैसे कम होगी- इस पर सरकार की तरफ से एक शब्द नहीं बोला गया। जनता की हालत से सरकार को कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा रखी है। सब कुछ महंगा है। बच्चों की स्कूली ड्रेस, मोजे, जूते, साड़ी, बिंदी और कॉपी-किताबों पर जीएसटी लगा दी है। पेट्रोल डीजल महंगा है। देश में हर तरफ महंगाई है। प्रियंका ने कहा कि दिवंगत शीला दीक्षित जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए काम से दिल्ली की जनता वाकिफ है। उनकी विकास पर नजर रहती थी। वह दिन रात काम करती थी इसके बाद अरविंद केजरीवाल आए और शीला दीक्षित पर करप्शन के आरोप लगाए जो 10 साल में साबित नहीं हो पाए। प्रियंका ने कहा कि केजरीवाल और पीएम मोदी दोनों ने लूटा है। जनता के मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं। जनता की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *