दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 26 दिसंबर को इमामों की भीड़ जुटी। ये इमाम अरविंद केजरीवाल से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली। केजरीवाल के घर पहुंचे इन इमाम का कहना है कि पिछले 17 महीने से उनकी सैलरी नहीं मिली है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं शायद इसी वजह से दिल्ली सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मौलाना साजिद रशिदी की अगुवाई में दिल्ली वक्फ के इमाम भी मुलाकात के लिए पहुंचे थे। साजिद रशिदी का कहना है कि हम 17 महीने की सैलरी चाहते हैं और सिर्फ 18 हजार रुपये प्रति महीना हमें मिलता है। दिल्ली सरकार मजदूरो को भी 21 हजार देती है लेकिन इमामों को सिर्फ 18 हजार सैलरी और वो भी रुके हुए 17 महीने हो चुके हैं। हमें घर परिवार चलाना होता है।
सैलरी नहीं मिली तो दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
मौलाना साजिद रशिदी ने कहा बकाया सैलरी नहीं तो दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से बात की लेकिन उन्होंने कहा कि मैं फाइल करवा रही हू एक-दो दिन में सैलरी आ जाएगी। मौलाना साहब ने कहा कि पिछले 6 महीने से हम अफसरों के चक्कर काट रहे हैं।