प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। यहां हर क्षेत्र के लोग मेरी आंखों के सामने नज़र आ रहे हैं और सभी के दिल में एक ही गूंज- भारत माता की जय। पीएम ने कहा कि आज निजी तौर पर मेरे लिए ये पल बहुत खांस है क्योंकि 43 साल यानी 4 दशक से भी ज्यादा समय बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा पर आया हो। किसी पीएम को यहां आने में 4 दशक लग गए हैं। जबकि भारत से कुवैत का रास्ता सिर्फ 4 घंटे का है। उन्होंने कहा कि भारत और कुवैत हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। साथ ही उन्होंने कुवैत के नेतृत्व का धन्यवाद किया जिन्होंने भारतीय समुदाय की भलाई के लिए काम किए।
महाकुंभ के लिए निमंत्रण
पीएम ने कुवैत में रह रहे भारतीयों को अगले साल होने वाले महाकुभ में आने का न्योता दिया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि संकट के समय दोनों के नागरिकों ने एक दूसरे की बहुत मदद की है। कोरोना काल में तो दोनों देश एक दूसरे की मदद के लिए खड़े हुए थे। चाहे वो कुवैत की तरफ से दी गई भारत को लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पूरे विश्व को एक परिवार मानता हैं। भारत एक विश्व बंधु के तौर पर दुनिया के साथ आगे चल रहा है।