वाराणसी: भगवान भोलेनाथ की नगरी वाराणसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात दी, पीएम मोदी साल 2023 में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए I
इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं की सौगात भी शहरवासियों को दी, पीएम ने देश के पहले पब्लिक रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक इस रोपवे का निर्माण कराया जाएगा, 3.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे नेटवर्क में पांच स्टेशन का निर्माण होगा I जिसमे कैंट स्टेशन, विद्यापीठ, रथ यात्रा, गिरिजाघर और गोदौलिया में स्टेशन का निर्माण होगा और एचएएम मॉडल पर इस परियोजना को पूरा कराया जाएगा, 3 साल में परियोजना पूरी होगी I इसमें 218 केबल कार लगाए जाएंगे I एक केबल कार में 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, इससे काशी के ट्रैफिक सिस्टसम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी I इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट से काशी के ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि जो भी काशी आता है, एक नई ऊर्जा लेकर जाता है, पिछले दिनों अखिलेश यादव के दौरे पर उन्होंने अलग तरीके से तंज कसा और कहा कि यहां आजकल जो आ रहा है, पूड़ी-कचौरी खाकर जा रहा है I