बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वो कफन ओढ़कर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए नज़र आए। पप्पू यादव ने कहा कि जब सरकार और विपक्ष दोनों जनता की आवाज को लाठी और गोली से दबाने की कोशिश करते हैं तो जनता के पास कफन के अलावा कुछ नहीं बचता। बिहार की जनता को सरकार ने जीते जी कफन ओढ़ा दिया है। नीतीश सरकार के अलावा पप्पू यादव ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला… उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सदबुद्धि दें। अगर हमारे पास 20 विधायक होते तो हमें गोली मारने की नौबत आ जाती लेकिन तेजस्वी के पास सैकड़ों विधायक हैं फिर भी जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं है।
चिराग पासपान-प्रशांत किशों पर हमला
पप्पू यादव ने प्रदर्शन के दौरान चिराग पासवान पर भी हमला बोला … उन्होंने चिराग को पिता की तरह संघर्ष करने की सलाह दी और कहा कि युवाओं को चिराग से बहुत उम्मीद है। चिराग को पिता की तरह मेहनती करनी चाहिए। प्रशांत किशोर को भी नहीं बक्शा। कहा कि मुद्दों पर बात करना बंद करें और जमीनी हकीकत को समझे। आपको बता दें कि पप्पू यादव ने प्रदर्शन के दौरान बिहार बंद का आह्वान किया और जनता से अपील की कि वे सरकार की नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने कहा कि बिहार में जाति और धर्म की राजनीति हावी है जबकि जनता के असली मुद्दे जैसे रोजगार, शिक्षा और विकास हाशिये पर हैं।
आपको बता दें कि बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने BPSC की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद का ऐलान किया है। पटना में कई जगह टायर जलाकर आगजनी की गई।