‘कंगाल’ पाकिस्तान की मदद के लिए चीन हुआ तैयार! देगा 70 करोड़ डॉलर का कर्ज

इस्लामाबाद, पाकिस्तान:  दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुका पाकिस्‍तान काफी वक्त से IMF से कर्ज के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन अब तक उसे एक फूटी कौड़ी नहीं मिली है, IMF अब पाकिस्‍तान को कर्ज देने से पहले कई शर्तें लगा रहा है I

पाकिस्तान को IMF से कर्ज कब मिलेगा इसके बारे में ठीक-ठीक कोई भी नहीं बता सकता है I इस बीच पाकिस्तानी को बचाने के लिए एक बार फिर से उसका सदाबाहर दोस्त चीन आगे आया है, चीन से पाकिस्तान को फिर से दो अरब डॉलर के सेफ डिपॉजिट पर रोलओवर मिला है I

पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि चीन ने पिछले सप्ताह मैच्योर हुए 2 बिलियन डॉलर का ऋण दिया था, जिससे पाकिस्तान को भुगतान संकट में तत्काल राहत मिलती दिख रही है I इशाक डार ने संसद में बताया कि सभी संबंधित दस्तावेज पूरे कर लिए गए हैं, इसके बाद बीते 23 मार्च को इस लोन राशि को जारी कर दिया गया है I हालांकि अभी तक न तो बीजिंग सरकार और न ही चीन के केंद्रीय बैंक ने इस मसले पर टिप्पणी की है, हालांकि इशाक डार ने नई मैच्योर डेट या व्यवस्था की अन्य शर्तों के बारे में नहीं बताया है I

इससे पहले पाकिस्‍तान ने चीन से 2 बिलियन कर्ज के रोलओवर का आग्रह किया था जो बीते हफ्ते ही मैच्‍योर हुआ है, पाकिस्तान के लिए ये राहत की बात इसलिए भी कही जा रही है क्योंकि इससे उसे IMF के साथ स्टाफ लेवल एग्रीमेंट को अंजाम तक पहुंचाने में मदद मिलेगी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *