औरंगेजब को लेकर आरएसएस का बयान, ‘दारा शिकोह याद क्यों नहीं आते’

बैंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा का आज यानी 23 मार्च को समापन हो गया। RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने औरंगेजब समेत विभिन्न मुद्दों पर संघ का रूख साफ किया।

औरंगजेब पर सरकार्यवाह ने कहा कि भारत के जो विरोधी रहे हैं उनको आईकान नहीं बनाया जा सकता है। गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले लोग औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को याद क्यों नहीं करते हैं? दिल्ली में औरंगजेब रोड को बदलकर अब्दुल कलाम रोड किया तो उसका कोई तो मतलब है ना। और जो हमारी संस्कृति की बात करेंगे उसको हम लोग फॉलो करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष पर आरएसएस ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के लिए हमें कोई प्रचारक भेजने की मंशा नहीं हैं। सभी संगठन स्वतंत्र हैं और अपनी प्रक्रिया के तहत अपने अध्यक्ष चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसमें हम से पूछ कर कुछ करने की जरूरत नहीं है। साथ ही बीजेपी के कामकाज पर संघ ने साफ किया कि हमें लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है अगर हमें कुछ लगता है कि इस क्षेत्र में यह काम किया जाना चाहिए तो हम हमारी बात भी रखते हैं बाकी हम बीजेपी के अभिभावक नहीं जो हम रोज उन्हें बताएं कि यह करो। देश के लोगों ने बता दिया है कि बीजेपी का कामकाज कैसा रहा है।

सरकार्यवाह ने जातिगत जनगणना पर कहा कि हमारे समाज में जाति-बिरादरी के हिसाब से आपस में झगड़े नहीं होने चाहिए। जब खेल में कोई मेडल आता है या फिर कोई सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है तो हम उसका धर्म-जाति नहीं देखते है। हमें उनपर गर्व होता है यही सद्धाव है।

बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि जब भी अवैध घुसपैठ होती है तो सरकार की जिम्मेदारी है कि इसे रोकने के लिए कदम उठाएं। बांग्लादेश हो या कहीं ओर से घुसपैठ हो, हम हमेशा कहते आए हैं कि यह नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hi Hindi