ओडिशा समिट में पीएम ने क्यों किया ‘कोल्ड प्ले’ का जिक्र

ओडिशा के दौरे पर पीएम मोदी ने भुवनेश्वर सरकार की तरफ से आयोजित उत्कर्ष ओडिशा मेक इन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। दो दिन तक चलने वाले इस समिट के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई अहम बातें बताई उन्होंने मुंबई और अहमदाबाद में हुए ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का खासतौर पर जिक्र किया।

ओडिशा की पीएम ने तारीफ की

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वी भारत देश का विकास इंजन है और ओडिशा इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे बताया गया है कि यह ओडिशा के इतिहास का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन है और मैं इसके लिए ओडिशा सरकार को बधाई देता हूं।

पीएम ने ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र किया

पीएम मोदी ने कोल्डप्ले का जिक्र इसलिए किया क्योंकि हाल ही में कोल्डप्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में दमदार लाइव कॉन्सर्ट किए। मुंबई में तीन और अहमदाबाद में दो शो हुए। इन सभी पांचों लाइव कॉन्सर्ट में दर्शकों का बड़ा हुजूम उमड़ा। इससे आयोजकों को तो फायदा होता ही है साथ ही ट्रांसपोर्ट और होटल इंडस्ट्री जैसे क्षेत्र में काम करने वालों को भी बहुत फायदा होता है।
पीएम ने कहा कि ऐसे कॉन्सर्ट भारत के हर छोटे-बड़े शहरों में होने लगे तो निश्चित तौर पर यह भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *