उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 की शुरुआत हो चुकी है। उधम सिंह नगर जिले के नगर पंचायत दिनेशपुर से बीजेपी की प्रत्याशी मनजीत कौर चुनाव जीत गई है। असल में बीजेपी प्रत्याशी मनजीत कौर ने अपनी विरोधी बबली गोस्वामी के पर्चे पर आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद उसका पर्चा खारिज हो गया। और बीजेपी प्रत्याशी बिना एक वोट पड़े निर्विरोध अध्यक्ष बन गई। मनजीत कौर ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का मैं आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। मनजीत कौर ने कहा कि दिनेशपुर के विकास के लिए हमारे परिवार ने पहले भी काम किया और आगे काम करते रहेगा।