उत्तराखंड: धामी सरकार ने की पहला पूर्ण बजट पेश, हर वर्ग का रखा ध्यान

गैरसैंण: उत्तराखंड की धामी सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पहला पूर्ण बजट पेश किया I वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि अमृत काल का ये पहला बजट है, हमारी सरकार पूंजी निवेश में लगातार वृद्धि कर रही है I पीएम मोदी के दिशा निर्देश में उनके सपनों को साकार किया जा रहा है  I सड़क, रेलवे और जलमार्ग तैयार हो रहे हैं, इसके अलावा कई योजनाओं के लिए रोडमैप तैयार किया गया है I वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे I वित्त मंत्री ने स्थानीय उत्पादों के निर्यात को सरकार की पहली प्राथमिकता बताई, साथ ही राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कही गई I वित्त मंत्री ने सप्तकिरण योजना पेश करने के साथ बजट पेश किया, इसमें जोशीमठ संकट को देखते हुए जलवायु परिवर्तन को लेकर भी बड़ा प्रावधान किया गया है I

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पहाड़ी पोशाक धोती-कुर्ता पहनकर सदन में पहुंचे, बजट के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समावेशी और नये उत्तराखंड के संकल्प का बजट पेश किया गया I बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा, इसके साथ बजट में कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, ग्रामीण विकास और रोजगार को महत्व दिया गया I

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है I ये बजट हमारे सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला है, बजट में अवस्थापना विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है I वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व दिया गया है, बजट में युवाओं की भी विशेष चिंता की गई है। रोजगार और स्वरोजगार का परिवेश बनाने पर बल दिया गया है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *