उत्तराखंड की उन्नति के होंगे आने वाले दस वर्ष: सीएम धामी

पिथौरागढ़, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विद्यालय में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया I इस मौके पर सीएम ने कई विकास योजनाओं का भी ऐलान किया, सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरगढ़ के मुवानी कस्बे पहुंचे, जहां सीएम ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय में भाऊराव देवरस सभागार का लोकार्पण किया I

इस मौके पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं, शेर सिंह पांगती सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य की तरफ से अध्यापक ने मुख्यमंत्री धामी और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार भगत सिंह कोश्यारी को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार, शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है I

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड पहला प्रदेश है जहां प्रभावी तरीके से नई शिक्षा नीति को लागू किया गया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार, उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है और इस लक्ष्य को पूरा करने में युवाओं और आने वाली पीढ़ी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है I

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि मुवानी को उद्यमिता और कौशल विकास के केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा,  मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सरस्वती विद्यालय के लिए 50 लाख की धनराशि देने का ऐलान किया, साथ ही सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिये कई घोषणाएं भी कीं I

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले 10 वर्ष उत्तराखंड की उन्नति के होंगे, इसके लिये सभी विभाग को विकास के लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं, उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना हमारा लक्ष्य है। संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *