ईद के मौके पर ममता बनर्जी बोलीं, ‘हम देश में बंटवारा नहीं चाहते’- ईद पर वादा करती हूं, जान दे दूंगी लेकिन बंटवारा नहीं होगा

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में रेड रोड पर नमाज के बाद एक जनसभा को संबोधित किया I सबसे पहले ममता बनर्जी ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी I

ईद के मौके पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं, ना हम दंगे चाहते और ना ही देश में बंटवारा, हम बस शांति चाहते हैं, अगर हम लोकतंत्र की रक्षा करने में विफल रहे, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा I इस दौरान ममता ने बीजेपी पर बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं, मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी I

इस दौरान उन्होंने लोगों से एकजुट होने और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने की अपील की I ममता बनर्जी ने बीजेपी को दंगाई पार्टी बताते हुए कहा कि मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें I एक ‘दंगाई पार्टी’ से मुझे लड़ना है, एजेंसियों से भी लड़ना है I मैं अपनी हिम्मत के सहारे उनसे लड़ रही हूं I मैं उनके सामने नहीं झुकूंगी, लेकिन कुछ लोग बीजेपी से पैसे लेते हैं और कहते हैं कि हम मुस्लिम वोट तोड़ देंगे, लेकिन ये संभव नहीं है, ऐसा नहीं हो सकता I

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मैं धन बल और केंद्रीय एजेंसियों से लड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी I उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर, ये तय करने के लिए चुनाव होंगे कि हमारे देश में सत्ता में कौन आएगा I आइए हम वादा करें कि हम विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होंगे और लड़ेंगे, हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी मिलकर अगले चुनाव में उन्हें वोट दें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *