राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने इसे इंदिरा गांधी का अपमान बताया है और जमकर हंगामा किया। राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत के द्वारा इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहे जाने के बाद कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। जिसके बाद 6 कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद कांग्रेस और आक्रामक हो गई और आज यानी 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान और 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।
हंगामे की कैसे शुरुआत हुई?
राजस्थान विधानसभा में बीजेपी की तरफ से दिए गए एक बयान के बाद ये हंगामा शुरू हुआ। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दादी कह दिया। प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की तरफ से इशारा करते हुए कहा 2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था। इसके बाद से कांग्रेस आक्रामक हो गई है। निलंबित विधायक रात से सदन के वेल में ही धरना दे रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रदर्शन के बाद शायद उनका निलंबन वापस हो जाए।
दादी सम्मानजनक शब्द- राधा मोहन दास
जयपुर बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी की शादी पारसी समाज में हुई थी। हम पता करेंगे कि पारसी में क्या कहा जाता है हम वही इंदिरा गांधी के लिए कहवा देंगे। हिंदू समाज में तो ‘दादी’ एक सम्मानजनक शब्द है।