दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार यानी 28 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस दौरान सीएम ने उन्हें महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।
राजनाथ सिंह, नड्डा को महाकुंभ का निमंत्रण
सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष एवमं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में आने का न्योता दिया। साथ ही उन्होंने मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल जनरल विजय कुमार समेत कई और नेताओं को महाकुंभ का न्योता दिया।
महाकुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था में कोई चूक ना इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ड्रोन की मदद ले रही है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष टेंट की व्यवस्था की गई है।