गृह मंत्री अमित शाह ने 27 जनवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। साथ ही योग गुरु रामदेव और कई साधु संतों ने भी आस्था की डुबकी लगाई। आपको बता दें कि अमित शाह आज ही प्रयागराज पहुंचे। सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया इसके बाद वो महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। गृह मंत्री अमित शाह ने कुंभ में स्नान के बाद लेटे हनुमान और फिर अक्षय वट के दर्शन भी किए।
राजनाथ सिंह, अखिलेश भी लगा चुके हैं डुबकी
महाकुंभ में इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी डुबकी लगा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी डुबकी लगा चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आने वाले दिनों में महाकुंभ में आने वाले हैं और डुबकी लगाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगी। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी को महाकुंभ पहुंचे और कैबिनेट मंत्रियों के साथ आस्था की डुबकी लगाई थी। स्नान के पहले योगी कैबिनेट ने त्रिवेणी संकुल में बैठक की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पहली बार महाकुंभ में पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संगम तट पर डुबकी लगाई थी। बता दें कि कुंभ के बारे में एक पौराणिक कथा है कि सागर से अमृत खोजने के लिए मंथन हुआ। इस मंथन से मिले अमृत की बूंदे जिन जगहों पर गिरी वहां कु्ंभ आयोजन होते है।