नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद पहली बार नजर आए I दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल आज ओखला लैंडफिल साइट पहुंचे I इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है Iउन्होंने कहा कि अगले साल दिसंबर तक दिल्ली लैंडफिल साइट मुक्त हो जाएगी I सीएम केजरीवाल ने कहा कि लगभग 26 साल पहले यहां कूड़ा आना शुरू हुआ, अभी यहां 40 लाख मीट्रिक टन कूड़ा है ,इसमें से 20-25 लाख मीट्रिक टन कूड़ा हटाया जा चुका है I केजरीवाल ने कहा कि हमारा टारगेट था कि अगले साल मई तक कूड़े के पहाड़ को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए, लेकिन कोशिश है कि अगले साल दिसंबर तक इसे हटा दिया जाएगा I उन्होंने कहा कि एमसीडी का काम सुचारू रूप से चलेगा I जब तक नए प्लांट नहीं बनते, तब तक गाज़ीपुर और भलस्वा में कूड़ा डाला जाएगा I इस कूड़े के पहाड़ को मई तक और बाक़ी दोनों पहाड़ों को अगले साल दिसंबर तक पूरी तरह से साफ़ करने की योजना है I