भोपाल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों और महिलाओं को सौगात दी, महिला दिवस के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को सात दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी I
सीएम ने ये भी बताया कि क्लास 10वीं के बाद अपर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज में लड़कियों के लिए वित्तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जाएगा, साथ ही बेटियों को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी, इसमें हैंडलूम,कढ़ाई,पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी. प्रदेश की महिला हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों को एनआईडी और निफ्ट संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा, इस दौरान ने सीएम शिवराज सिंह ने फिर से पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछा और कहा कि कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए ओवरऑल 40% का प्रावधान करेंगे लेकिन आपने तो बेगा-सहरिया जैसी गरीब बहनों को सरकार की तरफ से मिलने वाले एक हजार रूपये की आर्थिक मदद को ही बंद कर दिया, आपने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब दीजिए I
तो वहीं कांग्रेस राहुल गांधी के विदेश में बीजेपी पर निशाना साधने पर सीएम ने कहा कि राहुल गांधी देश में तो बोलते नहीं और फिर जो बोलते है…वो खुद उन्हें ही समझ नहीं आता है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने असल प्रभाव के साथ-साथ अपनी समझ को भी पूरी तरह से खो चुकी है I