भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी देश के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, देश संविधान से चलता है, राहुल को इस बारे में कुछ नहीं पता, वो कांग्रेस के लिए एक मुसीबत हैं I
मध्य प्रदेश के सीएम ने आगे कहा कि अगर राहुल नेहरू और गांधी परिवार से नहीं होते, तो पता नहीं कहां होते, हकीकत ये है कि वो नेहरू और गांधी परिवार के सबसे असफल, कमजोर और घमंडी नेता हैं, उन्होंने अहंकार में ओबीसी समाज के लिए अपशब्द कहे हैं I उन्होंने पूरी की पूरी जाति को चोर बता दिया, एमपी सीएम ने कहा कि राहुल अभी भी वो कह रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे I एक तो चोरी की है और सीनाजोरी कर रहे हैं, आज मैं कह रहा हूं, पूरा पिछड़ा वर्ग कह रहा है न हम राहुल गांधी को माफ करेंगे,न कांग्रेस को माफ करेंगे I
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अभी तो सांसदी और बंगला गया है, अगर कांग्रेस ने पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो पूरी की पूरी कांग्रेस चली जाएगी I इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया था I विरोध का उपहास उड़ाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने जब बयान दिया था, तब उन्हें अपने मुंह पर ताला लगा लेना चाहिए था क्योंकि उसी बयान के कारण उन्हें मानहानि का दोषी ठहराया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी और पीएम पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी भारत में लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए विपक्ष का मुंह बंद करना चाहती है I