सीएम गहलोत ने दी रोजा इफ्तार की दावत, प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआ

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर पवित्र माह रमजान के 26वें रोजे पर इफ्तार की दावत रखी, इस मौके पर प्रदेश में अमन-चैन, खुशहाली और निरोगी राजस्थान की दुआ की गई I

सीएम गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशभर से आए रोजेदारों से मुलाकात की और उन्हें तहेदिल से रमजान की मुबारकबाद दी, रोजा इफ्तार के बाद जयपुर शहर मुफ्ती कारी अब्दुल सत्तार साहब ने मगरिब की नमाज अदा कराई..नमाज के लिए जनाब मौलाना सलमान रिजवी ने अजान दी I अजमेर से दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज की ओर से तशरीफ लाए सैयद गुलाम किबरिया ने नमाज से पूर्व मुल्क और सूबे की खुशहाली, तरक्की और बेहबूदी के लिए दुआ करवाई, दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के सदर सैयद गुलाम किबरिया साहब, सचिव सरवर चिश्ती और मुकद्दस मोईनी ने मुख्यमंत्री की दस्तारबंदी की I

मुख्यमंत्री ने नमाज के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से तशरीफ लाए जनाब गुलाम किबरिया, सरवर चिश्ती एवं कारी अब्दुल सत्तार का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया, इस अवसर पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जाहिदा खान, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *