UP में बजट सत्र के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भोजपुरीस अवधी और ब्रज भाषा में विधायकों द्वारा अपना संबोधन दिए जाने के प्रस्ताव का समाजवादी पार्टी द्वारा विरोध करने पर अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग हर अच्छी बात का विरोध करते हैं। ब्रज भाषा में तुलसी ने बड़े महाकाव्य लिखे। भोजपुरी का मान सम्मान मॉरीशस- फिजी समेत कई देशों में होता है। और विपक्ष चाहता है कि लोग भोजपुरी नहीं उर्दू पढ़ें मौलवी बनें, हम कठमुल्लापन का देश नहीं बनने देंगे। ये समाजवादियों का दोहरा चरित्र है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं पर योगी का हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाते हैं लेकिन गरीबों के बच्चों को उर्दू तक सीमित रखना चाहते हैं जो काम देशहित में है उसका समर्थन करना चाहिए। यह भी कहा कि भाषाएं केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत है। हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं को भी बढ़ावा देना जरूरी है। बजट सत्र के पहले पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद है उन्होंने कहा कि हार की हताशा को सदन में हावी न होने दें। बल्कि सदन की कार्यवाही को सुझारू से चलाने में सहयोग करें। विपक्ष किसी मुद्दे पर चर्चा चाहता है तो हम जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीएम ने कहा कि सदन आरोप-प्रत्यारोप का नहीं बल्कि सार्थक चर्चा का मंच होना चाहिए क्योंकि असंसदीय आचरण से कोई समस्या सुलझ नहीं सकती है।
20 फरवरी को पेश होगा यूपी का बजट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी का साल 2025-26 का सामान्य बजट 20 फरवरी को पेश किया जाएगा। इस दौरान राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। ये सत्र 5 मार्च तक चलेगा।