सांसद मेें मनोज तिवारी ने आप के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है। मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा कि अपराधी चाहे लाख बचने की कोशिश कर ले पर कानून अपराधियों तक पहुंच ही जाती है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है।
आप लोगों को बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने आज मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक इस शराब घोटाले के मास्टरमाइंड तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है। मनोज तिवारी ने अपने बयान में कहा कि शराब घोटाले में ना केवल मनीष सिसोदिया की संदीप आई है बल्कि उन्होंने सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की है जो कि एक अपराध है।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता खुराना का कहना है कि जो गलत होता है उसे गलती की सजा मिलती है। अगर किसी ने कोई गलत काम नहीं की है तो उसे डर भी नहीं लगेगा। और जिस तरह से यह पूरा घोटाला सामने आया है वैसे वैसे जनता को सच्चाई का पता चल गया है। आगे उन्होंने अपने बयान में कहा यह कहा कि मेरा मानना है कि असली किंग पिंक तो अरविंद केजरीवाल है। और मनीष सिसोदिया को तो केवल एक मोहरा है। कि आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही है और लगातार बीजेपी पर हमले कर प्रदर्शन कर रही है।