लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर लखनऊ में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और झंडा फहराया I
इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे I इसके बाद सीएम योगी ने लखनऊ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले लखनऊ को बड़ा तोहफा दिया, उन्होंने 8 हजार 7 सौ 34 करोड़ की 2029 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया I
इस मौके पर सीएम योगी ने सबसे पहले सबको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की बीजेपी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है, हमारी सरकार बिना किसी के साथ भेदभाव किए सभी सरकारी योजनाओं को राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है I प्रदेश में 10 करोड़ को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, 15 करोड़ लोगों को मार्च 2020 से फ्री में राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जो अभी भी जारी है I
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत में 140 करोड़ लोगों को को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, मुफ्त आवास मिल रहा है, जब अच्छी सरकार आती है तो ऐसे ही परिवर्तन लाती है, वहीं 22 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे हैं I
बता दें कि यूपी पूरे देश में सबसे ज्यादा नगर निकाय वाला राज्य है, प्रदेश में 762 नगर निकाय हैं, जहां करीब 7 करोड़ की आबादी निवास करती है,आने वाले समय में यहां इलेक्शन होने वाले हैं, जहां चार करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, ऐसे में इन सभी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए इज ऑफ लिविंग के तहत पिछले 6 सालों में ऐतिहासिक काम किया गया है और आगे भी यह युद्धस्तर पर जारी रहेगा I