पटना, बिहार: बिहार विधानसभा के सत्र का आज 20वां दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष की तरफ से जमकर हंगामा किया गया I इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर खूब तंज कसा I
तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की बैठक में बिजली दरों में सब्सिडी को लेकर लिए गए फैसले पर नीतीश कुमार और उर्जा मंत्री का धन्यवाद दिया I
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है I गरीबों, किसानों पर बिजली की महंगाई की मार ना पड़े इसलिए सरकार ने बिजली को लेकर ये फैसला लिया है I तेजस्वी यादव ने केंद्र पर सवाल करते हुए कहा कि जो बिजली का दाम बढ़ा है केंद्र सरकार बताएगी क्यों बढाती है, तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने एक अच्छी बात कही कि वन नेशन वन टैरिफ होनी चाहिए I
तेजस्वी ने साथ ही ये भी कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र आंकड़ा के अनुसार देश का सबसे अमीर राज्य है, लेकिन वहां बिजली का सस्ता रेट तय होता हैं I तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य को स्पेशल स्टेटस मिलना चाहिए, उन्होंने कहा कि बिहार से कितने लोग मंत्री बने एमपी बने, लेकिन बिहार के बारे में कोई नहीं सोचता I बिहार के साथ सौतेला व्यवहार ही किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि गुजरात जैसे राज्य का जमीन का रेट बिहार में मिले तो किसानो को ही लाभ पहुंचेगा, इससे बिहार के लोगों को भी लाभ मिलेगा I