रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की, 30 मिनट की मुलाकात में लाइट मेट्रो सर्विस, जनगणना समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई I
पीएम से मुलाकात के बाद सीएम बघेल ने बताया कि उन्होंने जनगणना जल्द कराने, जीएसटी क्षतिपूर्ति और कोल रॉयल्टी सहित कई लंबित मांगों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की है I इस दौरान सीएम ने ये भी बताया कि 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की शुरूआत की जाएगी, जिसका उद्देश्य वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है I तो वहीं कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी को लेकर भी फैसले पर बात करते हुए सीएम ने कहा कि CWC के लिए अब चुनाव नहीं होगा, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष ही CWC के सदस्यों का चुनाव करेगा I तो जनगणना पर सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री से जल्द जनगणना कराए जाने का अनुरोध किया है, उन्होंने कहा कि साल 2011 के बाद जनगणना नहीं होने से हितग्राहियों के चयन में दिक्कत आ रही है I कई पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं, इस संबंध में पहले प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा था I मुख्यमंत्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने बताया कि उत्पादक राज्य होने की वजह से छत्तीसगढ़ को वाणिज्यिक कर राजस्व का सामना करना पड़ रहा है, जून 2022 से अब तक जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1375 करोड़ की राशि केंद्र सरकार के पास लंबित है, जिसे शीघ्र प्रदान किया जाए I