पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए निकली सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को मौका है। पंजाब पुलिस ने कॉस्टेबल पदों पर एक साथ बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पंजाब में कुल 1746 पदों पर उम्मीदवारों की कॉस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 शाम 7 बजे से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 रात 11.55 बजे तक तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा। 1261 पद डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के हैं और 485 पद आर्म्ड पुलिस कैडर के हैं।

योग्यता जानिए…
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है।
2. उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी 2025 को आधार बनाकर तय की जाएगी।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
4. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी(10+2) या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
5. एक्स सर्विसमैन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना चाहिए।
6. पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 5 फुट 7 इंच और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस…

1. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
2. पंजाब के एक्स सर्विसमैन ESM कैटगरी के उम्मीदवारों करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
3. एसटी, एसटी बैकवर्ड क्लासेज और EWS कैटगरी के उम्मीदवारो को आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *