दिल्ली के LG की केजरीवाल को चिट्ठी

दिल्ली के कई इलाकों में गंदगी और बदइंतजामी पर सवाल उठाते हुए उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। हालांकि इसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इलाकों में साफ-सफाई का काम शुरू होने की जानकारी साझा की। उपराज्यपाल ने चिट्ठी में लिखा कि बेहतर होता कि यह मुस्तैदी किरोड़ी, संगम विहार, मुंडका जैसै इलाकों में भी दिखाई होती। साथ ही उन्होंने लिखा कि मुझे खुशी होती कि अगर उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान देते जहां एक ही कमरे में दो क्लास के बच्चों को बैठना पड़ रहा है। मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था भी ठीक हो जाती। उपराज्यपाल ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि आप खुद सड़कों पर निकले और हालात का जायजा लें।

दिल्ली की बेबसी नजर आने में 10 साल लगे- LG
यमुना में बढ़ते प्रदूषण पर उपराज्यपाल ने लिखा कि इसका जिम्मेवार मैं आपको ठहराऊंगा क्यों7कि आपने ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर यमुना की सफाई कार्य पर रोक लगवाई थी।

LG साहब से निवेदन, हमारी कमिया बताएं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने LG को धन्यवाद दिया और कहा मेरा निवेदन है कि वे हमें हमारी कमियां बताएं, हम सारी कमियां दूर करेंगे। नांगलोई-मुंडका रोड बननी शुरू हो गई है, सीएम आतिशी जल्द उद्घाटन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *