लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में भारत-दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों के पचास वर्ष पूर्ण होने पर कोरिया जोग्ये भिक्षु संघ के अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की, इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के संस्कृतिक और आध्यात्मिक सम्बंध शताब्दियों पुराने हैं I
इस दृष्टि से आप विदेश में नहीं बल्कि अपने पूर्वजों के घर में आए हैंदो हजार साल पहले अयोध्या की राजकुमारी ने जलमार्ग से दक्षिण कोरिया की यात्रा की थी I जहां उनका विवाह राजा किम सुरो के साथ हुआ I वहां उनका नाम हू वांग आंक पड़ा, उन दोनों से कड़क वंश की स्थापना हुई I
वर्तमान समय में दक्षिण कोरिया में एक बड़ी आबादी इस वंश से जुड़ी हुई है, सीएम योगी ने आगे कहा कि दक्षिण कोरिया और भारत के संबंध पीएम मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं I
साल 2018 में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की नई मोबाइल फोन निर्माण इकाई का संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया था I इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया की स्वतंत्रता की तारीख 15 अगस्त है I वर्तमान में भारतवासी अपनी आजादी के अमृत महोत्सव के उपरांत अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रवेश किये हैं I भारत और दक्षिण कोरिया जी20 समूह के सदस्य हैं, अपनी आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत को जी20 समूह की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ है II