चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से एक और वादा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे हर को साफ पानी मिलेगा और इसकी शुरुआत आज से हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने 2015 में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तब 50-60 फीसदी दिल्ली में टैंकर्स से पानी जाता था। लेकिन आज दस साल बाद मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 97 फीसदी से ज्यादा दिल्ली में पाइपलाइन से पानी की सप्लाई होती है।
24 घंटे नल से साफ पानी की शुरुआत
अरविंद केजरीवाल ने आज साफ किया कि दिल्ली के लगभग ढाई करोड़ लोगों को बधाई देता हूं कि क्योंकि आज बहुत बड़ा दिन है। राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से इसकी शुरुआत हो रही है। अब मेरा मकसद है कि 24 घंटे आपके नल से साफ पानी आए फिर चाहे तीसरी या चौथी मंजिल है। आज से इसकी शुरुआत हुई है। मैंने 2020 के चुनाव में वादा किया था कि पूरी दिल्ली में अगले चुनाव 2025 तक हर घर तक साफ पानी की पहुंच होगी इसमें थोड़ी देर हो गई लेकिन अब इसकी शुरुआत हुई है।