नगर निगम की 24 दिसंबर की हुई बैठक अखाड़े में तब्दील हो गई। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने अमित शाह के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करते हुए इस्तीफे की मांग की। वहीं बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि नेहरू के समय कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया था। बताया जा रहा है कि बी आर आंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा शुरू हुआ जो मारपीट में तब्दील हो गया।
वोट चोर कहने पर बवाल शुरू हुआ
कुछ पार्षदों के अनिल मसीह को वोट चोर कहा तो मसीह ने वेल में आकर राहुल गांधी को लेकर निशाना साधा, कहा वो जमानत पर बाहर हैं। 1