लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को 77 ट्रैक्टर की सौगात दी है इसके लिए सीएम योगी के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया l
जहां पर सीएम योगी ने 77 ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने बंद चीनी मिलों को भी शुरू कराया और गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान किया l आज सबसे ज्यादा ग्रीन ईंधन इथेनॉल के जरिए से देने का काम हमारी शुगर इंडस्ट्री और हमारे किसान कर रहे हैं, किसान अतिरिक्त गन्ना पैदा कर रहे हैं l
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गन्ना एवं चीनी उद्योग नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है, अब ये नहीं होगा कि हमारा ही पैसा पेट्रोडॉलर के नाम पर बाहर जाएगा और हमारे ही खिलाफ आतंकवाद के नाम पर खर्च होगा, अब ये पैसा डीजल और पेट्रोल पर अपने यहां खर्च किया जाएगा l यूपी के जिलों में मशीनरी बैंक स्थापित किए जा रहे हैं l इसके तहत अब किसानों को कृषि उपकरण किराए पर मिल सकेंगे, सीएम योगी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने गन्ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुटकारा दिलाया है और पिछले छह सालों के उनके शासन में राज्य में एक भी किसान ने खुदकुशी नहीं की है l