किसानों के साथ सरकार करेंगे हरसंभव मदद: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश में बेमौसम बरसात फसलों पर आफत बनकर बरस रही है,ओलों की मार गेहूं, चना, सरसों की तैयार फसल पर पड़ी है I

बेमौसम बरसात से 20 से ज्यादा जिले प्रभावित हुए हैं, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनके लिए कुछ घोषणाएं की हैं I सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जितने जिलों में ओलावृष्टि हुई है या फसलों को नुकसान हुआ है, ऐसे हर जिलों के किसान भाइयों-बहनों आपके साथ शिवराज सिंह चौहान खड़ा है I चिंता तो है, लेकिन परेशान मत होइए हमने तय किया है कि 50% से ज्यादा जिन फसलों में नुकसान है, वहां हम किसानों को 32 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत की राशि देंगे I

उन्होंने कहा कि ये राहत की राशि अलग होगी, फसल बीमा योजना की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करके इस राहत के बाद फसल बीमा योजना के तहत भी राशी दी जाएगी I सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नुकसान केवल फसलों का ही नहीं अगर फसलों के अलावा किसी प्रकार का नुकसान हुआ है तो उसकी भी भरपाई की जाएगी, कुछ जगह मुझे पता चला है पशु की हानि हुई है, पहले 30 हजार रूपया देते थे. अब 37 हजार रूपया देंगे, भेड़- बकरी अगर मरी है तो 4 हजार रूपया देंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *