कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा, राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और गायिका सुगंधा मिश्रा को धमकी मिली है। पाकिस्तान से आए ई-मेल में इन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस ईमेल में कहा गया है कि आपके सभी कामों पर हमारी नजर है, यह किसी भी तरह का पब्लिसिटी स्टंट या परेशान करने का नहीं है इस मैसेज को गंभारती से लें…यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आपको गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इन चारों सितारों को विष्णु नाम के व्यक्ति का ईमेल आया है। उसने ईमेल में दावा किया है कि वो सभी सितारों की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है। आठ घंटे में ईमेल का उसने जवाब भी मांगा है। बताया जा रहा है कि ये ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है।
धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस अलर्ट
कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को धमकी मिलने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि ये ईमेल पाकिस्तान से आया है या फर्जी है। पुलिस ने सेक्सन 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि फिलहाल एक्टर या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मुंबई पुलिस आईपी एड्रेस की मदद से धमकी देने वाले को पता लगा रही है। अंबोली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।